मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर थाने के बाहर भीषण आग लग गई. इस हादसे में थाने में मौजूद जब्त की गई गाड़ियां आग की चपेट में आकर खाक हो गई. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बता दें, ये हादसा सोलापुर के सदर बाजार पुलिस स्टेशन में हुआ. पुलिस थाने में आग लगते ही चार दमकल वहां पहुंचे और गाड़ियों में लगी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए.
पढ़ें:नहीं रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर, 63 साल की उम्र में निधन
बहरहाल, आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों में मुंबई के कई इलाकों से आग लगने की खबरें आ चुकी हैं.