कोलकाता : मध्य कोलकाता के राजाबाजार इलाके में रविवार को झुग्गियों में भीषण आग लग गई.
अधिकारियों ने बताया कि आग चौलपट्टी इलाके में दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर लगी. दमकल की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
पढ़ें : दिल्ली में अग्निकांड, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुईं राख
उन्होंने बताया कि आग का आस-पास की इमारतों तक फैलने का कोई खतरा नहीं है. इलाके के एक हिस्से की घेराबंदी कर दी गई है.
घटना से इलाके में यातायात बाधित हो गया. वाहनों के मार्ग में बदलाव किए गए हैं.