भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 64 विदेशी नागरिकों और 10 भारतीय नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. विदेशी नागरिकों के खिलाफ वीजा उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की भी बात कही है.
इन पर शासकीय आदेश और वीजा उल्लंघन करने के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 13, 14, विदेशीय विषय अधिनियम 1964 के तहत ऐशबाग, मंगलवारा, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया थाने में मामला दर्ज किया गया है. विदेशों से आए इन जमातियों ने भोपाल पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. साथ लॉकडाउन के दौरान शासकीय आदेशों को भी नहीं माना था.
वीजा नियमों का किया उल्लंघन
इन लोगों ने वीजा का भी उल्लंघन किया है. पुलिस अब जल्द इनकी गिरफ्तारी करेगी. बताया जा रहा है कि जिन जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें संक्रमित मरीज भी शामिल है. साथ में कई ऐसे आरोपी बनाए गए हैं जो कि 14 दिन के क्वारंटाइन में रखे गए हैं.
300 से ज्यादा क्वारंटाइन
बताया जा रहा है कि यह जमाती तीन सौ लोगों के सीधे संपर्क में आए थे. इन सभी तीन सौ लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इनके अलावा सात सौ और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो जमातियों के संंपर्क में आए थे.