ETV Bharat / bharat

'फ्री कश्मीर' पोस्टर : उमर खालिद समेत 31 पर FIR, आरोपी लड़की ने मांगी माफी

महाराष्ट्र पुलिस ने उमर खालिद समेत कुल 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इन लोगों पर गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें वो लड़की भी शामिल है, जिसने फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराया था. हालांकि, विवाद में आने के बाद उस लड़की ने माफी मांग ली है.

etvbharat
उमर खालिद
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 10:59 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने उमर खालिद समेत कुल 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इन लोगों पर गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

यहां 'गेटवे ऑफ इंडिया' पर प्रदर्शन रैली के दौरान 'कश्मीर की आजादी' वाले विवादित पोस्टर के साथ विरोध जताने वाली महिला ने कहा कि वह महज केंद्र शासित प्रदेश में लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रही थी. साथ ही उसने दावा किया कि इस मामले को ज्यादा गंभीरता से लिया गया है.

जेएनयू परिसर में रविवार रात को हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन के दौरान गेटवे ऑफ इंडिया पर एक महिला ने 'कश्मीर को आजाद करो' वाले संदेश का पोस्टर लिया हुआ था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई.

जेएनयू कैंपस में दीपिका पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस मामले के विवाद का रूप लेने और सत्तारूढ़ एवं विपक्ष के नेताओं के बीच वाक युद्ध शुरू होने के बाद महक प्रभुस ने माफी मांग ली है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने उसकी 'पृष्ठभूमि' की जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने कहा, 'इसके असर को और इसके चलते हुए विवाद को नहीं समझ पाने की अगर मुझसे भूल हुई तो मैं माफी मांगती हूं. मैं एक कलाकार हूं जो मानवीय करुणा में यकीन रखती है. प्रेम की शक्ति की नफरत पर जीत होनी चाहिए.'

कई छात्रों, आम नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई प्रदर्शन रैली में हिस्सा लिया था.

वीडियो बयान में, मुंबई निवासी प्रभुस ने कहा कि पोस्टर के जरिए वह जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर प्रकाश डालने की कोशिश कर रही थी जहां पांच अगस्त को उसका विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद से संचार के तमाम माध्यमों पर प्रतिबंध लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें... पूर्व JNU छात्र उमर खालिद बोले- शोएब से भी तेज फेंकते हैं मोदी-शाह

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने उमर खालिद समेत कुल 31 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इन लोगों पर गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

यहां 'गेटवे ऑफ इंडिया' पर प्रदर्शन रैली के दौरान 'कश्मीर की आजादी' वाले विवादित पोस्टर के साथ विरोध जताने वाली महिला ने कहा कि वह महज केंद्र शासित प्रदेश में लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रही थी. साथ ही उसने दावा किया कि इस मामले को ज्यादा गंभीरता से लिया गया है.

जेएनयू परिसर में रविवार रात को हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन के दौरान गेटवे ऑफ इंडिया पर एक महिला ने 'कश्मीर को आजाद करो' वाले संदेश का पोस्टर लिया हुआ था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई.

जेएनयू कैंपस में दीपिका पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस मामले के विवाद का रूप लेने और सत्तारूढ़ एवं विपक्ष के नेताओं के बीच वाक युद्ध शुरू होने के बाद महक प्रभुस ने माफी मांग ली है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने उसकी 'पृष्ठभूमि' की जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने कहा, 'इसके असर को और इसके चलते हुए विवाद को नहीं समझ पाने की अगर मुझसे भूल हुई तो मैं माफी मांगती हूं. मैं एक कलाकार हूं जो मानवीय करुणा में यकीन रखती है. प्रेम की शक्ति की नफरत पर जीत होनी चाहिए.'

कई छात्रों, आम नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई प्रदर्शन रैली में हिस्सा लिया था.

वीडियो बयान में, मुंबई निवासी प्रभुस ने कहा कि पोस्टर के जरिए वह जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर प्रकाश डालने की कोशिश कर रही थी जहां पांच अगस्त को उसका विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद से संचार के तमाम माध्यमों पर प्रतिबंध लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें... पूर्व JNU छात्र उमर खालिद बोले- शोएब से भी तेज फेंकते हैं मोदी-शाह

Intro: दिल्लीतील जेएनयू विद्यार्थ्यांवर झालेल्या हल्ल्याच्या निषेधार्थ मुंबईतील गेट ऑफ इंडिया जवळ विद्यार्थ्यांनी केलेल्या आंदोलनाच्या संदर्भात मुंबईतील कुलाबा पोलिस ठाण्यांमध्ये दोन तर माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पोलिस ठाण्यांमध्ये दोन गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत।


Body:या प्रकरणात आतापर्यंत चार गुन्हे दाखल करण्यात आले असून कुलाबा पोलिस ठाण्यांमध्ये सुवर्ण साळवे , मिठी बोरवाला , उमर खालिद यांच्यासह 34 जणांच्या विरोधात कलम 153 ब नुसार गुन्हा नोंदविण्यात आलेला आहे. याबरोबरच गेट ऑफ इंडिया जवळ सोमवारी फ्री कश्मीर नावाचे फलक झळकविणाऱ्या महेक मिर्झा प्रभू या तरुणीच्या विरोधात सुद्धा गुन्हा नोंदविण्यात आलेला आहे. एमआरए मार्ग पोलिस ठाण्यांमध्ये दोन गुन्हे नोंदवण्यात आलेला असून या पैकी एक गुन्हा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदेच्या विद्यार्थ्यांनी हुतात्मा चौक येथे केलेल्या आंदोलनाच्या संदर्भात आहे. बेकायदेशीररित्या जमाव जमवून आंदोलन केल्याचा गुन्हा या विद्यार्थ्यांवर दाखल करण्यात आलेला आहे. Conclusion:
Last Updated : Jan 7, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.