नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. देश में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में आज फिल्म शूटिंग रोकने का निर्णय लिया गया है.
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन सहित कई अन्य फिल्म निकायों ने रविवार को बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संकम्रण को देखते हुए 19 से 31 मार्च तक मनोरंजन उत्पादों की शूटिंग रोकने का निर्णय लिया है.
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस के संक्रमण से दो लोगों की मौत भी चुकी है. भारत के डॉक्टरों ने वायरस से संक्रमित नौ मरीजों को ठीक भी कर दिया है, हालांकि इस संक्रमण का अब तक इलाज नहीं है.
पढ़ें : भारत में कोरोना के कई मामलों की पुष्टि, मप्र में सीएम व विधायकों की भी जांच
बता दें कि इस वायरस से दुनियाभर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इससे डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.