भुवनेश्वर: ओडिशा की बिनोदिनी समल हिम्मत का दूसरा नाम लगती हैं. बिनोदिनी एक प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं. और रोज स्कूल जाती है. लेकिन वह हर दिन स्कूल तक पहुंचने के लिए गले तक पानी भरने के बावजूद बिनोदिनी समल हर दिन नदी पार करती हैं.
बिनोदिनी समल 49 साल की हैं. ओडिशा के ढेनकेनाल जिले के राथियापला प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं. बता दें कि बिनोदिनी सामल प्राथमिक स्कूल में संविदा पर काम कर रहीं है.
उनका कहना है कि मेरे लिए काम ही सबकुछ है और में बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करना चाहती हैं ताकि बच्चों का भविष्य अच्छा बन सके. उन्होने कहा कि वह सरकारी छुट्टी के अलावा कभी भी कोई छुट्टी नहीं लेती हैं.
पढ़ें: हैदराबाद में मोहन भागवत ने किया बप्पा को विसर्जित
उनके इस काम के लिए पूरे गांव के लोग उनकी सराहना करतें हैं साथ ही बच्चो का कहना है कि वह बहुत अच्छा पढ़ाती है.