ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला ने पीएम को लिखा पत्र, 4जी सेवाएं बहाल करने का अनुरोध - अनुच्छेद 370

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों नजरबंदी से रिहा किये गए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सेवा तत्काल बहाल किए जाने का अनुरोध किया है. इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है.

etvbahrat
फारूक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:19 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से राज्य में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सेवा तत्काल बहाल किये जाने का अनुरोध किया है. इस निमित्त उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है.

श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा आप जानते हैं, कल कश्मीर में कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने घाटी के बड़े हिस्सों को बंद कर दिया.'

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि पांच अगस्त, 2019 के बाद हुए बंद से व्यवसाय और छात्र प्रभावित हुए थे और एक बार फिर उन्हें इन पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने पत्र में कहा, 'लोगों को घर से काम/पढ़ाई करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन 2जी इंटरनेट की गति के साथ यह असंभव है. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द 4जी इंटरनेट सेवाएं बहाल करें.'

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से पूछा- उमर की रिहाई होगी या हम सुनवाई करें

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के कुछ घंटे पहले पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया था. इसके कुछ महीनों बाद पोस्टपेड मोबाइल फोन और ब्रॉडबैंड पर 2जी सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन 4जी सेवाएं अब भी बंद हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से राज्य में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सेवा तत्काल बहाल किये जाने का अनुरोध किया है. इस निमित्त उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है.

श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, 'जैसा आप जानते हैं, कल कश्मीर में कोरोना वायरस के पहले मामले का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप अधिकारियों ने घाटी के बड़े हिस्सों को बंद कर दिया.'

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि पांच अगस्त, 2019 के बाद हुए बंद से व्यवसाय और छात्र प्रभावित हुए थे और एक बार फिर उन्हें इन पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने पत्र में कहा, 'लोगों को घर से काम/पढ़ाई करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन 2जी इंटरनेट की गति के साथ यह असंभव है. इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द 4जी इंटरनेट सेवाएं बहाल करें.'

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से पूछा- उमर की रिहाई होगी या हम सुनवाई करें

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के कुछ घंटे पहले पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया था. इसके कुछ महीनों बाद पोस्टपेड मोबाइल फोन और ब्रॉडबैंड पर 2जी सेवाएं बहाल कर दी गई थीं, लेकिन 4जी सेवाएं अब भी बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.