नई दिल्ली : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच ट्रैक्टर परेड निकालने के विषय पर हुई बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जॉइंट सीपी एसएस यादव इस बैठक में मौजूद थे.
किसान नेता 26 जनवरी के दिन दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है.
आज की बैठक में दिल्ली पुलिस की तरफ से किसान नेताओं को कहा गया कि वह अपना कार्यक्रम दिल्ली के बाहर ही रखें, लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है और वह तय कार्यक्रम के अनुसार ही ट्रैक्टर परेड का आयोजन 26 जनवरी के दिन करेंगे.
बैठक के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार चाहती है कि हम जो भी कार्यक्रम करें वह दिल्ली से बाहर करें, लेकिन हमने स्पष्ट कहा है कि यह एक महीने पहले से तय कार्यक्रम है और इसके लिए अब दिल्ली की सीमाओं पर लाखों की संख्या में किसान और हजारों की संख्या में ट्रैक्टर तैयारी कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों की परेड दिल्ली में ही होगी और पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगी. किसानों की परेड गणतंत्र में तिरंगे की आन-बान और शान को और ऊंचा करेगी.
पढ़ें- बजट सत्र : कृषि कानूनों और चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर सकता है विपक्ष
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने भी कहा है कि पुलिस के साथ आज की बैठक भले ही बेनतीजा रही हो, लेकिन किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रैक्टर रैली अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में ही होगी.