ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top
top
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

2. कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

सर्वदलीय बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण के लिए भारत के पास अनुभवी नेटवर्क मौजूद हैं. अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. वैक्सीन के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

3. चीन के साथ एलएसी गतिरोध के बीच भारत ने 'दागी' 10 आकाश मिसाइलें

लद्दाख में भारत-चीन के बीच विगत मई माह से ही गतिरोध बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी वायु सेना से खतरा बना हुआ है. इसी बीच भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लगभग 10 आकाश मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है.

4. हैदराबाद : कोविड-19 का टीका बनाने वाली कंपनियों का दौरा करेंगे 80 देशों के राजदूत

दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन के शीर्ष दस दावेदारों में भारत की कोवैक्सीन भी है. इसे हैदराबाद में स्थित कंपनी भारत बायोटेक विकसित कर रही है. कुछ दिन पहले वैक्सीन के विकास की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे थे. अगले सप्ताह 80 देशों राजदूत और उच्चायुक्त टीका विकसित करने वाली कंपनियों का दैरा करेंगे.

5. टीआरएस के खाते में आईं 55 सीटें, 47 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

जीएचएमसी चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को शुभकामनाएं दी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा.

6. किसानों की चेतावनी- नहीं झुकी सरकार, तो 26 जनवरी की परेड में जाएंगे ट्रैक्टर

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी दिल्ली कूच का प्लान नहीं है. अगर 26 जनवरी तक समस्या का हल नहीं निकलता, तो हम अपने ट्रैक्टर परेड में शामिल करेंगे. टक्कर आर-पार की होगी.

7. दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन: किसानों को हटाने के लिये कोर्ट में यचिका

किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. कोर्ट में दायर याचिका में किसानों को दिल्ली की सीमा से हटाने की मांग की गई है.

8. मद्रास उच्च न्यायालय में पति-पत्नी ने ली एक साथ शपथ

इससे पहले ऐसा ही एक वाकया पिछले साल आज ही के दिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में देखने को मिला था. जब न्यायमूर्ति विवेक पुरी और न्यायमूर्ति अर्चना पुरी को न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. ये दोनों भी पति-पत्नी थे.

9. जम्मू-कश्मीर : एनआईए करेगी नगरोटा मुठभेड़ की जांच

जम्मू के नगरोटा में हाल ही में हुई मुठभेड़ की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है. मुठभेड़ में जैश के चार आतंकी मारे गए थे. जिला परिषद के चुनाव से ठीक पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश थी.

10. मनरेगा मजदूर को कर विभाग ने भेजा 3.5 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया नोटिस

मुसाबनी में मनरेगा मजदूर के नाम पर फर्जी स्टील कंपनी बनाकर 5.58 करोड़ रुपये जीएसटी फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को किसानों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार की बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को कहा. किसानों ने कहा कि 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

2. कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

सर्वदलीय बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण के लिए भारत के पास अनुभवी नेटवर्क मौजूद हैं. अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. वैक्सीन के लिए अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.

3. चीन के साथ एलएसी गतिरोध के बीच भारत ने 'दागी' 10 आकाश मिसाइलें

लद्दाख में भारत-चीन के बीच विगत मई माह से ही गतिरोध बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी वायु सेना से खतरा बना हुआ है. इसी बीच भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लगभग 10 आकाश मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है.

4. हैदराबाद : कोविड-19 का टीका बनाने वाली कंपनियों का दौरा करेंगे 80 देशों के राजदूत

दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन के शीर्ष दस दावेदारों में भारत की कोवैक्सीन भी है. इसे हैदराबाद में स्थित कंपनी भारत बायोटेक विकसित कर रही है. कुछ दिन पहले वैक्सीन के विकास की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे थे. अगले सप्ताह 80 देशों राजदूत और उच्चायुक्त टीका विकसित करने वाली कंपनियों का दैरा करेंगे.

5. टीआरएस के खाते में आईं 55 सीटें, 47 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

जीएचएमसी चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को शुभकामनाएं दी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा.

6. किसानों की चेतावनी- नहीं झुकी सरकार, तो 26 जनवरी की परेड में जाएंगे ट्रैक्टर

राकेश टिकैत ने कहा कि अभी दिल्ली कूच का प्लान नहीं है. अगर 26 जनवरी तक समस्या का हल नहीं निकलता, तो हम अपने ट्रैक्टर परेड में शामिल करेंगे. टक्कर आर-पार की होगी.

7. दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन: किसानों को हटाने के लिये कोर्ट में यचिका

किसान आंदोलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. कोर्ट में दायर याचिका में किसानों को दिल्ली की सीमा से हटाने की मांग की गई है.

8. मद्रास उच्च न्यायालय में पति-पत्नी ने ली एक साथ शपथ

इससे पहले ऐसा ही एक वाकया पिछले साल आज ही के दिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में देखने को मिला था. जब न्यायमूर्ति विवेक पुरी और न्यायमूर्ति अर्चना पुरी को न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. ये दोनों भी पति-पत्नी थे.

9. जम्मू-कश्मीर : एनआईए करेगी नगरोटा मुठभेड़ की जांच

जम्मू के नगरोटा में हाल ही में हुई मुठभेड़ की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है. मुठभेड़ में जैश के चार आतंकी मारे गए थे. जिला परिषद के चुनाव से ठीक पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश थी.

10. मनरेगा मजदूर को कर विभाग ने भेजा 3.5 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया नोटिस

मुसाबनी में मनरेगा मजदूर के नाम पर फर्जी स्टील कंपनी बनाकर 5.58 करोड़ रुपये जीएसटी फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.