नई दिल्ली: दिवंगत गायक भूपेन हजारिका के परिजनों ने भारत रत्न सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. इसका कारण पूर्वोत्तर भारत के लिए प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 बताया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने भारत रत्न सम्मान लेने से इनकार करने की पुष्टि की है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
इससे पहले 25 जनवरी को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न समेत पद्म पुरस्कारों का एलान किया था.
भूपेन हजारिका समेत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नाना जी देशमुख को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी.