ETV Bharat / bharat

'फेक न्यूज' से बचने को आईआईटी ने बनाया 'फेकवेड एप' - फेकवेड एप

कर्नाटक आईआईटी के छात्र ने फेक न्यूज डिटेक्ट एप बनाया है. इस एप का नाम 'फेकवेड एप' रखा गया है. यह दो महीने के भीतर उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.

Fake news detect app
फेक न्यूज डिटेक्ट एप
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:51 PM IST

धारवाड़ : सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही फेक खबरें लगातार लोगों में भ्रामका फैलाने का काम कर रही हैं. इसे रोकने के लिए कर्नाटक में आईआईटी धारवाड़ के छात्रों द्वारा एक प्रयास किया गया है. यहां के छात्र और आईआईटी की टीम द्वारा फेक न्यूज डिटेक्ट एप का आविष्कार किया है. इस एप को 'फेकवेड एप' नाम दिया गया है. दो महीनों के अंदर यह उपभोक्ताओं के उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Ramesh Pokhriyals tweet
रमेश पोखरियाल का ट्वीट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस एप के बारे में एक ट्वीट कर कहा कि इस एप का आविष्कार अमन सिंगल और आईआईटी कंप्यूटर विज्ञान विभाग धारवाड़ की टीम द्वारा किया गया था.

पढ़ें - यूपी की बेटी ने बनाया ऐसा 'कवच', अब नहीं बच पाएंगे शोहदे

यह एप फर्जी खबरों का पता लगाने और सच्चाई को उजागर करने के लिए उपयोगी किया जाएगा. यह एप न केवल नकली वीडियो, ऑडियो बल्कि स्क्रिप्ट प्रारूप का भी पता लगा सकता है.

धारवाड़ : सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही फेक खबरें लगातार लोगों में भ्रामका फैलाने का काम कर रही हैं. इसे रोकने के लिए कर्नाटक में आईआईटी धारवाड़ के छात्रों द्वारा एक प्रयास किया गया है. यहां के छात्र और आईआईटी की टीम द्वारा फेक न्यूज डिटेक्ट एप का आविष्कार किया है. इस एप को 'फेकवेड एप' नाम दिया गया है. दो महीनों के अंदर यह उपभोक्ताओं के उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Ramesh Pokhriyals tweet
रमेश पोखरियाल का ट्वीट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस एप के बारे में एक ट्वीट कर कहा कि इस एप का आविष्कार अमन सिंगल और आईआईटी कंप्यूटर विज्ञान विभाग धारवाड़ की टीम द्वारा किया गया था.

पढ़ें - यूपी की बेटी ने बनाया ऐसा 'कवच', अब नहीं बच पाएंगे शोहदे

यह एप फर्जी खबरों का पता लगाने और सच्चाई को उजागर करने के लिए उपयोगी किया जाएगा. यह एप न केवल नकली वीडियो, ऑडियो बल्कि स्क्रिप्ट प्रारूप का भी पता लगा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.