धारवाड़ : सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही फेक खबरें लगातार लोगों में भ्रामका फैलाने का काम कर रही हैं. इसे रोकने के लिए कर्नाटक में आईआईटी धारवाड़ के छात्रों द्वारा एक प्रयास किया गया है. यहां के छात्र और आईआईटी की टीम द्वारा फेक न्यूज डिटेक्ट एप का आविष्कार किया है. इस एप को 'फेकवेड एप' नाम दिया गया है. दो महीनों के अंदर यह उपभोक्ताओं के उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस एप के बारे में एक ट्वीट कर कहा कि इस एप का आविष्कार अमन सिंगल और आईआईटी कंप्यूटर विज्ञान विभाग धारवाड़ की टीम द्वारा किया गया था.
पढ़ें - यूपी की बेटी ने बनाया ऐसा 'कवच', अब नहीं बच पाएंगे शोहदे
यह एप फर्जी खबरों का पता लगाने और सच्चाई को उजागर करने के लिए उपयोगी किया जाएगा. यह एप न केवल नकली वीडियो, ऑडियो बल्कि स्क्रिप्ट प्रारूप का भी पता लगा सकता है.