पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल और भारतीय सेना की जांच सेल ने करोड़ों के नकली नोट के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सेल ने इस मामले में सेना के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इन लोगों के पास से सात करोड़ 60 लाख नकली और दो लाख 80 हजार असली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने यरवडा इलाके के संजय पार्क में छापेमारी कर नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप का पर्दाफाश किया है.
सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट की कहां सप्लाई होनी थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.