ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : अधिकारियों के नाम पर घोटाले करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने वाले सभी आरोपियों की उम्र 20 साल से कम है. आरोपियों ने मिलकर राजस्थान के भरतपुर जिले में गिरोह बनाया था.

fake-facebook-accounts
नलगोंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:33 PM IST

हैदराबाद : नलगोंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने और पांच राज्यों के 350 अधिकारियों के नाम पर घोटाले करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के 4 सदस्यों को नलगोंडा लेकर आई है. इस गिरोह ने राजस्थान को नकली फेसबुक अकांउट बनाने का केंद्र बनाया था. पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: कर्नाटक : पैरामोटरिंग हादसे में नौसेना के कप्तान का निधन

सभी आरोपी 20 साल से कम
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने वाले सभी आरोपी 20 साल से कम मुस्तकीम खान, मनीष, शाहिद और सद्दाम खान चारों ने मिलकर राजस्थान के भरतपुर जिले में गिरोह बनाया. तेलंगाना पुलिस अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने मिलकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने बैंक, रेलवे और सीआरपीएफ अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाया था. पुलिस ने पाया कि ये लोग सामान्य लोगों से पैसे भेजने का अनुरोध करके धोखा दे रहे हैं.

गिरोह का किया भंडाफोड़.

पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर पूछताछ
एसपी रंगनाथ ने बताया कि सभी पहलुओं जैसे पुलिस के सीनियर अधिकारियों पर ये लोग इतना ध्यान क्यों दे रहे हैं, कौन इनकी सहायता कर रहा है और इनको फर्जी रुपये मुहैया करा रहा है, समेत तमाम मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है.

हैदराबाद : नलगोंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने और पांच राज्यों के 350 अधिकारियों के नाम पर घोटाले करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के 4 सदस्यों को नलगोंडा लेकर आई है. इस गिरोह ने राजस्थान को नकली फेसबुक अकांउट बनाने का केंद्र बनाया था. पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: कर्नाटक : पैरामोटरिंग हादसे में नौसेना के कप्तान का निधन

सभी आरोपी 20 साल से कम
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट खोलने वाले सभी आरोपी 20 साल से कम मुस्तकीम खान, मनीष, शाहिद और सद्दाम खान चारों ने मिलकर राजस्थान के भरतपुर जिले में गिरोह बनाया. तेलंगाना पुलिस अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने मिलकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने बैंक, रेलवे और सीआरपीएफ अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाया था. पुलिस ने पाया कि ये लोग सामान्य लोगों से पैसे भेजने का अनुरोध करके धोखा दे रहे हैं.

गिरोह का किया भंडाफोड़.

पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर पूछताछ
एसपी रंगनाथ ने बताया कि सभी पहलुओं जैसे पुलिस के सीनियर अधिकारियों पर ये लोग इतना ध्यान क्यों दे रहे हैं, कौन इनकी सहायता कर रहा है और इनको फर्जी रुपये मुहैया करा रहा है, समेत तमाम मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.