मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर कोरोना संक्रमण रोकने में असफल होने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर ठाकरे सरकार की शिकायत की.
दरअसल आज देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भगत सिंह कोश्यारी से मिला. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. राज्य सरकार कोरोना को फैलने से रोकने की दिशा में प्रयास नहीं कर रही है.
ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार ने बड़ा पैकेज दिया, लेकिन उनकी उंगली केंद्र पर ही है. मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिलती है. इसकी कमी के कारण मरीज मर रहे हैं, अस्पताल की स्थिति बताने के लिए एक डैशबोर्ड बनाया जा सकता है. हम सरकार की मदद करने के लिए तैयार हैं, अगर वे हमारी मदद नहीं चाहते हैं, तो उन्हें उपाय करना चाहिए.