नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई सरकार के गठन पर कोई क्या बयान बाजी करता है, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी.
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के साथ हुई मुलाकात में किसानों को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर भी चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों को लगभग 325 तालुका में करीब 100% -90% का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है और गृह मंत्री अमित शाह ने हमें हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया है.
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस बारिश में जो नुकसान हुआ है उसका प्राथमिक आंकड़ा राज्य सरकार ने तैयार किया जिसे हमने गृह मंत्री अमित शाह को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में NCP विधायकों के साथ शरद पवार की बैठक
अमित शाह ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसानों को हुए नुकसान का मुआयना करने के लिए गृह मंत्रालय एक टीम जल्द से जल्द वहां रवाना करेगी. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि किसानों को हुए नुकसान के बाद जो बीमा कंपनियां है वह जल्द से जल्द उन्हें सहायता राशि प्रदान करें, इसके लिए भी उन्होंने केंद्र सरकार की मदद मांगी है.
अमित शाह ने इस पर भी फडणवीस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही बीमा कंपनियों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें जल्द से जल्द किसानों को सहायता राशि प्रदान करने का आदेश देंगे.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के कोशिशे तेज हो चुकी है. इसी के चलते आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र पर चर्चा की अटकलें
आपकों बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. नतीजों में बीजेपी को 105 सीटों, शिवसेना को 56 सीटों, कांग्रेस 44 सीटों, एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली है. 29 सीटें अन्य उम्मीदवारों को मिली.