ETV Bharat / bharat

भूटान की दो दिवसीय यात्रा से लौटे जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात - Bhutan's king Jigme Khesar Namgyel

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो दिनों की भूटान यात्रा समाप्त हो गई. जयशंकर ने इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबधों के समूचे आयाम पर चर्चा की, जिसमें आर्थिक विकास, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग एवं उच्च स्तरीय आदान प्रदान शामिल है.

डॉ टांडी दोरजी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित भूटान यात्रा आज समाप्त हो गई है. डॉ एस जयशंकर की यह पहली विदेश यात्रा है.

आपको बता दें कि ,शुक्रवार को, थिम्पू हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री का भूटानी समकक्ष डॉ टांडी दोरजी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पढ़ें: भूटान नरेश से मिले जयशंकर, भारत की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति को रेखांकित किया

उन्होंने अपने दिन की शुरुआत समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से मुलाकात करके की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में भारत एवं भूटान के बीच द्विपक्षीय संबधों के समूचे आयाम पर चर्चा की जिसमें आर्थिक विकास, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग एवं उच्च स्तरीय आदान प्रदान शामिल है.

भूटान नरेश से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा

भूटान के विदेश मंत्री ने डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया. इसके तुरंत बाद एस जयशंकर ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबधों के अहम तत्वों पर चर्चा की. उच्च स्तरीय आदान प्रदान और सहयोग से दोनों देशों के बीच द्वपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित भूटान यात्रा आज समाप्त हो गई है. डॉ एस जयशंकर की यह पहली विदेश यात्रा है.

आपको बता दें कि ,शुक्रवार को, थिम्पू हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री का भूटानी समकक्ष डॉ टांडी दोरजी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पढ़ें: भूटान नरेश से मिले जयशंकर, भारत की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति को रेखांकित किया

उन्होंने अपने दिन की शुरुआत समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से मुलाकात करके की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में भारत एवं भूटान के बीच द्विपक्षीय संबधों के समूचे आयाम पर चर्चा की जिसमें आर्थिक विकास, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग एवं उच्च स्तरीय आदान प्रदान शामिल है.

भूटान नरेश से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा

भूटान के विदेश मंत्री ने डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया. इसके तुरंत बाद एस जयशंकर ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबधों के अहम तत्वों पर चर्चा की. उच्च स्तरीय आदान प्रदान और सहयोग से दोनों देशों के बीच द्वपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.

Intro:The highly anticipated Bhutan visit of External Affairs Minister S Jaishankar has ended today. This was Dr. Jaishankar's first foreign visit as the External Affairs Minister.


Body:On Friday, the foreign minister received a very warm welcome by his Bhutanese counterpart Dr. Tandi Dorji at the Thimpu airport.

After which, it was the business as usual for the External Affairs Minister. He started his day by meeting his counterpart Dr. Tandi Dorji. Both leaders discussed issues of mutual interest with emphasis on development partnership and hydro-power.

Then, later in the day he met Bhutanese Prime Minister Dr. Lotay Tshering. In the meet both leaders talked about enhancing bilateral connections further.


Conclusion:In the evening, Bhutan's Foreign Minister hosted a reception in the honour of Dr. Subramanyam Jaishankar. Soon after that, Dr. Jaishankar met he met Bhutan's king Jigme Khesar Namgyel and exchanged views on areas of bilateral significance for bilateral relations.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.