नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित भूटान यात्रा आज समाप्त हो गई है. डॉ एस जयशंकर की यह पहली विदेश यात्रा है.
आपको बता दें कि ,शुक्रवार को, थिम्पू हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री का भूटानी समकक्ष डॉ टांडी दोरजी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
पढ़ें: भूटान नरेश से मिले जयशंकर, भारत की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति को रेखांकित किया
उन्होंने अपने दिन की शुरुआत समकक्ष डॉ टांडी दोरजी से मुलाकात करके की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में भारत एवं भूटान के बीच द्विपक्षीय संबधों के समूचे आयाम पर चर्चा की जिसमें आर्थिक विकास, पनबिजली क्षेत्र में सहयोग एवं उच्च स्तरीय आदान प्रदान शामिल है.
भूटान के विदेश मंत्री ने डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया. इसके तुरंत बाद एस जयशंकर ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबधों के अहम तत्वों पर चर्चा की. उच्च स्तरीय आदान प्रदान और सहयोग से दोनों देशों के बीच द्वपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.