नई दिल्ली/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास एक ट्रेन के टॉयलेट में धमाका हुआ है. कानपुर सेंट्रल से चलकर भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस जैसे ही बर्राजपुर स्टेशन पर खड़ी हुई, ट्रेन के टायलेट में ब्लास्ट हुआ. खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.धमाका होने के साथ ही बोगी में भगदड़ मच गई. रेलवे पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. इस दौरान पुलिस को एक अज्ञात बोरी मिली है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि गार्ड कोच से पहले वाली जनरल बोगी के टॉयलेट के पास बने बैटरी बैकअप में धमाका हुआ है. हालांकि यात्रियों का कहना है कि धमाके के बाद उन्हें बारूद की गंध आई थी.
सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर का कहना है कि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी ने पटाखा रखा था जिसके चलते विस्फोट हुआ है. एटीएस जांच के बाद ही पता लगेगा कि पटाखा था या बम विस्फोट.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पूरी जांच-पड़ताल के बादकालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी के लिए रवाना किया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में बैटरी नहीं बम फटा था, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक बेटरी फटीथी.