ETV Bharat / bharat

खास बातचीत : जानें, गृहनगर पहुंचकर क्या बोले सीजेआई बोबडे - Sharad arvind bobde

भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे महाराष्ट्र के नागपुर शहर से आते हैं. फुर्सत के पलों में सीजेआई बोबडे गृहनगर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट खेलते नजर आए.

sharad arvind bobde
शरद अरविंद बोबडे
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:05 PM IST

नागपुर : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के न्योते पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे रविवार को अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे. नागपुर के स्थानीय जज और वकीलों ने भी बोबडे को न्योता भेजा था. निमंत्रण के लिए सीजेआई ने विदर्भ का आभार जताया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीजेआई बोबडे से खास बात की.

नागपुर में उन्हें क्या खास लगा? इस सवाल पर बोबडे ने कहा कि नागपुर जन्मभूमि है, और यहां आने का अपना मजा है. उन्होंने नागपुर से जुड़ी कुछ यादें भी साझा कीं.

नागपुर के बारे में एक सवाल पर बोबडे ने पहले कोई टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि नागपुर शहर शांत, खूबसूरत और अच्छी जगह है.

सीजेआई बोबडे ने साझा कीं यादें.

बता दें कि रविवार को विदर्भ में जज एकादश और वकील एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में बोबडे ने 30 गेंदों पर 18 रन बनाए. अपनी पारी में बोबडे ने तीन चौके भी लगाए.

पढ़ें-क्रिकेट की पिच पर उतरे प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे

नागपुर : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के न्योते पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे रविवार को अपने गृह नगर नागपुर पहुंचे. नागपुर के स्थानीय जज और वकीलों ने भी बोबडे को न्योता भेजा था. निमंत्रण के लिए सीजेआई ने विदर्भ का आभार जताया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीजेआई बोबडे से खास बात की.

नागपुर में उन्हें क्या खास लगा? इस सवाल पर बोबडे ने कहा कि नागपुर जन्मभूमि है, और यहां आने का अपना मजा है. उन्होंने नागपुर से जुड़ी कुछ यादें भी साझा कीं.

नागपुर के बारे में एक सवाल पर बोबडे ने पहले कोई टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि नागपुर शहर शांत, खूबसूरत और अच्छी जगह है.

सीजेआई बोबडे ने साझा कीं यादें.

बता दें कि रविवार को विदर्भ में जज एकादश और वकील एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में बोबडे ने 30 गेंदों पर 18 रन बनाए. अपनी पारी में बोबडे ने तीन चौके भी लगाए.

पढ़ें-क्रिकेट की पिच पर उतरे प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे

Intro:नागपुरातील विदर्भ क्रिकेट असोसिएशनच्या (VCA) मैदानावर जजेस(न्यायाधीश) इलेव्हन विरुद्ध अडव्हॉकेट इलेव्हन यांच्यात क्रिकेट सामना खेळण्यात आला...या सामन्यात जजेस इलेव्हन कडून फलंदाजी करताना देशाचे सरन्यायाधीश शरद बोबडे यांनी 30 चेंडू खेळून 18 धावा केल्या... या मध्ये त्यांनी 3 चौकार लावले...18 च्या वैयक्तिक धावसंख्येवर असताना सरन्यायाधीश शरद बोबडे बाद झाले,त्यानंतर आमचे प्रतिनिधी धनंजय टिपले यांनी त्यांच्या सोबत खास बातचीत केली,त्यावेळी त्यांनी नागपुरातील आठवणींना उजाळा दिला

121-शरद बोबडे- सरन्यायाधीश Body:.Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.