नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की तरफ से दीपावली के मौके पर आयोजित हुनर ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत जीबी रोड की सेक्स वर्कर को एक सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिला है. दिल्ली पुलिस ने इन्हें दीये डिजाइन करना सिखाया, जिससे ये सम्मानजनक जीविका चला सकें. ये सब संभव हुआ है लेडी सिंघम किरण सेठी के प्रयासों से. उन्होंने जीबी रोड पर जाकर हर एक महिला से बात की और उन्हें इस नई पहल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
सेक्स वर्कर के प्रति समाज की धारणा गलत
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में जीबी रोड पर चौकी इंचार्ज किरण सेठी ने बताया कि जीबी रोड पर रहने वाली महिलाओं को लोग गलत कहते हैं, लोग कहते हैं कि यह महिलाएं अच्छी नहीं होतीं, अच्छा काम नहीं करतीं. लेकिन कहीं ना कहीं यह महिलाएं हम समाज के लोगों के लिए ही यह काम कर रही हैं, इन महिलाओं को अपनी आजीविका कमाने के लिए रास्ता हमने ही दिया है. इसीलिए हमारा समाज ही इन महिलाओं को इनकी आजीविका कमाने का एक बेहतर रास्ता दे सकता है. ऐसे में इनकी समस्याओं और इनके जीवन को बेहतर करने के लिए हम काम कर रहे हैं.
नैना एक्टिविटी सोसाइटी के साथ मिलकर किया काम
किरण सेठी ने बताया कि उन्होंने नैना एक्टिविटी सोसाइटी के साथ मिलकर इन महिलाओं के पुनर्वास और आजीविका कमाने के नए तरीकों पर काम किया. इसके लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बात की गई, जिसके बाद इन्हें कई अलग-अलग एक्टिविटी सिखाई गई, सेल्फ डिफेंस, योगा आदि सिखाया गया. इसके अलावा एम्स के डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर इन महिलाओं का फ्री स्वास्थ्य चेकअप भी कराया गया.
अलग-अलग वोकेशनल कोर्स की दी जाएगी ट्रेनिंग
किरण सेठी ने बताया कि जीबी रोड पर रहने वाली महिलाओं की आजीविका बदलने के लिए दिल्ली पुलिस काम कर रही है इसके लिए उन्हें अलग-अलग विषयों से जुड़े कोर्स कराए जा रहे हैं. खादी ग्रामोद्योग के भी कई कोर्स हैं, जिनकी ट्रेनिंग इन्हें मुफ्त में दी जा रही है. जिससे कि इन्हें भी समाज की अन्य महिलाओं की तरह समाज में मान सम्मान मिले और यह भी खुशी से अपना जीवन यापन कर सकें.
पुलिस चौकी के ऊपर बनाया जाएगा ट्रेनिंग सेंटर
किरण सेठी ने बताया कि लॉकडाउन में जब इन महिलाओं के पास कोई काम नहीं था, तब हमने इन महिलाओं को समझाया और आजीविका कमाने के लिए एक दूसरा रास्ता दिखाया. हालांकि, महिलाएं शुरुआत में संकोच कर रही थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें एक परिवार और दोस्त की तरह समझाया गया. जिसके बाद वह खुलकर सामने आईं और दीये बनाने समेत कई अलग-अलग वोकेशनल कोर्स करने में दिलचस्पी दिखाई. इस सफलता के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह तय किया है कि श्रद्धानंद मार्ग पर बनी महिला पुलिस चौकी के ऊपर एक हॉल बनाया जाएगा, जहां पर जीबी रोड की महिलाओं को अलग-अलग वोकेशनल कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही इनके बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए भी उन्हें बाहर पढ़ने के लिए भेजा जाएगा.
नैना एक्टिविटी सोसाइटी की तरफ से लगाई गई थी वर्कशॉप
नैना एक्टिविटी सोसाइटी की तरफ से महिलाओं को दीये सजाने का काम सिखाया गया, जिसके डायरेक्टर शिव कुमार कोहली ने कहा कि 3 दिन की वर्कशॉप एंग्लो इंडियन इन स्कूल में लगाई गई थी, जहां पर 200 से ज्यादा महिलाएं दीये सजाने का काम सीखने के लिए पहुंची थी. यहां सभी महिलाओं को ब्रश पकड़ने से लेकर दीये पेंट करने तक का काम सिखाया गया.