पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. दिलचस्प बात यह है कि जहां इन चुनावों में कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कछमूला गांव के जहूर अहमद शेख भी डीडीसी चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे रहे हैं.
जहूर पूर्व में आतंकवादी रह चुके हैं, लेकिन अब वह आतंकवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ गए हैं. त्राल में पत्रकारों से बात करते हुए जहूर अहमद शेख ने कहा कि वह त्राल के लोगों की आवाज बनना चाहते हैं.
जहूर ने लोगों से अपील की है कि वह समझदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि एक काबिल और मेहनती की जीत सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि त्राल और आरी पुल ब्लॉक से क्रमश: दस और नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. फिर भी जहूर अहमद शेख घर-घर जाकर लोगों से उनके लिए वोट देने का आग्रह कर रहे हैं.