ETV Bharat / bharat

पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन, पीएम मोदी, सीएम नीतीश ने जताया शोक - पूर्व केंद्रीय कानून मंंत्री भरद्वाज का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया. भारद्वाज 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

etvbharat
हंसराज भारद्वाज
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भारद्वाज ने रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.

रोहतक में 17 मई 1937 को जन्मे भारद्वाज का सोमवार को यहां निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

भारद्वाज 2004 से 2009 तक केंद्रीय कानून मंत्री रहे. इसके बाद वह पांच साल (2009 से 2014) तक कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे. इस दौरान 2012-13 में उन्होंने केरल के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभाई थी. वह कई बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन से दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ओम शांति.'

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट.

कानून मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हंसराज भरद्वाज के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कानून मंत्री के रूप में कई वर्षों तक देश की सेवा की. हम दोनों ने संसद में एक साथ काम किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

etvbharat
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि भारद्वाज ने रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.

रोहतक में 17 मई 1937 को जन्मे भारद्वाज का सोमवार को यहां निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

भारद्वाज 2004 से 2009 तक केंद्रीय कानून मंत्री रहे. इसके बाद वह पांच साल (2009 से 2014) तक कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे. इस दौरान 2012-13 में उन्होंने केरल के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभाई थी. वह कई बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व मंत्री हंसराज भारद्वाज के निधन से दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ओम शांति.'

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट.

कानून मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हंसराज भरद्वाज के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कानून मंत्री के रूप में कई वर्षों तक देश की सेवा की. हम दोनों ने संसद में एक साथ काम किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

etvbharat
रविशंकर प्रसाद का ट्वीट.
Last Updated : Mar 9, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.