तिरुवनंतपुरम : केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश केमल पाशा ने कहा है कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. न्यायमूर्ति पाशा ने बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें एक सीट की पेशकश की है, लेकिन यह निर्वाचन क्षेत्र उनकी पसंद के अनुसार नहीं था और अगर उन्हें एक बेहतर सीट मिलती है तो वह इस पर विचार करेंगे.
राज्य में कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश बहुत मुखर रहे हैं और राज्य में एलडीएफ सरकार के आलोचक रहे हैं.
न्यायमूर्ति पाशा ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए थे और अपने करियर के दौरान उन्हें एक लोकप्रिय न्यायाधीश माना जाता था.
यह भी पढ़ें- नए दशक में भारत के तकनीकी नवाचार को दुनिया करेगी सलाम : इसरो अध्यक्ष
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और वरिष्ठ नेता मनाकाडू सुरेश ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में यूडीएफ के उम्मीदवार के रूप में न्यायमूर्ति केमल पाशा जैसे व्यक्ति का स्वागत करना एक स्वागत योग्य संकेत है और इससे हमारी पार्टी और यूडीएफ की रेटिंग में वृद्धि होगी. न्यायमूर्ति पाशा सत्तारूढ़ दलों के मुखर आलोचक रहे हैं और हमेशा लोगों के न्यायाधीश रहे हैं.