ETV Bharat / bharat

पार्टी में रह कर नहीं कर सकता था विरोध, खतरे में कांग्रेस का भविष्य: भुवनेश्वर कलिता

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:48 PM IST

पार्टी के हालात खराब होने से लेकर पार्टी का भविष्य खतरे में हैं ये कहना है भुवनेश्वर कलिता का. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर उनका मत पार्टी से अलग था और पार्टी में रह कर वे विरोध नहीं कर सकते थे. भुवनेश्वर कलिता ने कांग्रेस छोड़ने के साथ कई बाते साफ कर दी है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भुवनेश्वर कलिता

नई दिल्ली: बीजेपी के जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के निर्णय को लेकर कांग्रेसी खेमें हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेसी नेता दो पक्षों में बट गए हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ-साथ उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है.

भुवनेश्वर कलिता से ETV भारत की बातचीत

इसी बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है क्योंकि पार्टी का सदस्य रहते हुए मैं अनुच्छेद 370 पर पार्टी के पक्ष का मैं विरोध नहीं कर सकता था. इसलिए मैंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जब मुझे इस पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मैंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया.

इस बातचीत के दौरान कलिता ने अधीर रंजन चौधरी की भी आलोचना की. बता दें, कश्मीर जो कि भारत का आंतरिक मामला है इस पर चौधरी ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान संयुक्त राष्ट्र से परामर्श की बात कही थी.

इसी मामले पर कलिता कहते हैं कि जब ट्रंप ने मध्यस्ता की बात की तो हमने इसका विरोध किया...कश्मीर हमेशा भारत का आंतरिक मसला रहा है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के बाद अगल नंबर राम मंदिर : संजय राउत

कलिता आगे बताते है कि पार्टी की स्थिती बहुत खराब है. हर कोई खुद को पार्टी का अध्यक्ष समझता है क्योंकि असल में पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं है. यही हालात रहे तो कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं होगा.

कलिता पार्टी में 1984 से थे. उनके कांग्रेस छोड़ने से पार्टी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. कलिता दोनों ही सदनों में सांसद रह चुके हैं. दो बार वे राज्यसभा सांसद रहे और एक बार चुन कर लोकसभा भी पहुंचे. यही नहीं कांग्रेस सरकार के वक्त कलिता एक बार केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं.

नई दिल्ली: बीजेपी के जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के निर्णय को लेकर कांग्रेसी खेमें हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेसी नेता दो पक्षों में बट गए हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ-साथ उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है.

भुवनेश्वर कलिता से ETV भारत की बातचीत

इसी बीच ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है क्योंकि पार्टी का सदस्य रहते हुए मैं अनुच्छेद 370 पर पार्टी के पक्ष का मैं विरोध नहीं कर सकता था. इसलिए मैंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जब मुझे इस पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मैंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया.

इस बातचीत के दौरान कलिता ने अधीर रंजन चौधरी की भी आलोचना की. बता दें, कश्मीर जो कि भारत का आंतरिक मामला है इस पर चौधरी ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान संयुक्त राष्ट्र से परामर्श की बात कही थी.

इसी मामले पर कलिता कहते हैं कि जब ट्रंप ने मध्यस्ता की बात की तो हमने इसका विरोध किया...कश्मीर हमेशा भारत का आंतरिक मसला रहा है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के बाद अगल नंबर राम मंदिर : संजय राउत

कलिता आगे बताते है कि पार्टी की स्थिती बहुत खराब है. हर कोई खुद को पार्टी का अध्यक्ष समझता है क्योंकि असल में पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं है. यही हालात रहे तो कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं होगा.

कलिता पार्टी में 1984 से थे. उनके कांग्रेस छोड़ने से पार्टी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. कलिता दोनों ही सदनों में सांसद रह चुके हैं. दो बार वे राज्यसभा सांसद रहे और एक बार चुन कर लोकसभा भी पहुंचे. यही नहीं कांग्रेस सरकार के वक्त कलिता एक बार केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं.

Intro:New Delhi: Ever since BJP Government has decided to repeal Article 370 from J&K, split is wide open in Congress.


Body:Senior Congress Leader and Rajya Sabha member Bhubaneswar Kalita on Monday resigned from the Upper House and subsequently he tendered his resignation from the primary membership of the party.

"I submitted my resignation, as being a Congress member I could not oppose the party stand over Article 370, so I resigned from the Rajya Sabha. And when I did not get any response from the party, I resigned from the Congress as well," said Kalita in an exclusive interview to ETV Bharat.

Kalita also criticised CLP leader in the Lok Sabha Adhir Ranjan Chaudhary over his remarks that Kashmir is not an internal matter of India.

"When Donald Trumph offered to mediate, we opposed it...Kashmir is always India's internal matter," said Kalita.

The senior Congress leader said that the party is in a very bad shape now. "Everybody think themselves as party chief, because it does not have any party...if it continues Congress will be no where in future" said Kalita.


Conclusion:The resignation given by Kalita might a have a big impact in Congress as Kalita was in the party since 1984.

Apart from being MP in both the Houses of the Parliament representing Congress, Kalita was once a state minister during Congress regime in Assam.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.