नई दिल्ली : दिल्ली हवाईअड्डा ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से चार मई तक करीब 30 हजार फंसे हुए लोगों के लिए 300 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया. साथ ही, लगभग एक हजार मालवाहक उड़ानों का भी परिचालन किया गया.
दिल्ली हवाईअड्डा अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है, 'अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और नार्वे जैसे कुल 44 देशों ने अपने फंसे हुए नागरिकों को भारत से ले जाने के लिए उड़ानों का परिचालन किया.'
दिल्ली हवाईअड्डे का संचालन करने वाले डायल ने कहा, 'चार मई 2020 तक इसने (दिल्ली हवाईअड्डा ने) करीब एक हजार मालवाहक उड़ानें और फंसे हुए लोगों के लिए करीब 310 उड़ानों का (आगमन एवं प्रस्थान), घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिचालन किया.'
बयान में कहा गया है, 'इस अवधि के दौरान करीब 27,500 विदेशी नागरिकों और 2,300 फंसे हुए भारतीयों ने इन उड़ानों से यात्रा की.
साथ ही, हवाईअड्डा ने 12,600 मीट्रिक टन माल के आयात-निर्यात की ढुलाई भी की, जिसमें कोविड-19 से जुड़ी चिकित्सा सामग्री और ताजी सब्जियां भी शामिल हैं.' जीएमआर समूह नीत डायल ने कहा, 'लॉकडाउन से पहले, दिल्ली हवाईअड्डा ने कोविड-19 प्रभावित कई देशों द्वारा संचालित 20 उड़ानों का परिचालन किया.'
गौरतलब है कि कोराना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इस वजह से सभी वाणिज्यिक उड़ानें स्थगित हैं.