ETV Bharat / bharat

कश्मीर का दौरा करेगा ईयू का संसदीय प्रतिनिधिमंडल - जम्मू-कश्मीर

यूरोपीय यूनियन का संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरे पर जाएंगा, जहां वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और घाटी में मौजूदा स्थिति का जायजा लेगा.

ईयू का संसदीय प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए यूरोपीय यूनियन (ईयू) का संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रीनगर का दौरा करेगा, जहां यह दल जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अधिकारियों और श्रीनगर के स्थानीय निवासियों से मुलाकात करेगा.

फ्रांस के राजनेता और यूरोपीय संसद के सदस्य थियरी मारियानी ने इस मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हम यहां कश्मीर के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने आए हैं.'

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि यूरोप में कश्मीर के बारे में विपरीत जानकारी है. लेकिन यह दौरा हकीकत को देखने का एक अच्छा तरीका है.

ईटीवी भारत से बात करते यूरोपीय संसद के सदस्य थियरी मारियानी.

हालांकि, ईयू के संसद सदस्य ने पूरे प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि भारत की तरह ही यूरोप भी आतंकवादियों द्वारा मारा गया है. मुझे लगता है कि कश्मीर में जो हुआ है, वह दुनिया के इस हिस्से में सुरक्षा के लिए उठाया गया पहला कदम है.'

मारियानी के अलावा बी.एन. डन्न ने कहा, 'हां, हम जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को लेकर हमें पूरी जानकारी दे दी है. लेकिन मैं वहां के हालात देखना चाहता हूं. साथ ही मैं कुछ स्थानीय लोगों से बात भी करूंगा.'

पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी EU के प्रतिनिधियों से मिले

गौरतलब है कि इस प्रतिनिधिमंडल में इटली के फुल्वियो मार्टुसिएलो, फ्रांस के थियरी मारियानी, इटली के गुइसेपे फेरैंडीनो और यूके के नेथन गिल भी शामिल हैं,

इससे पहले यूरोपीय यूनियन के करीब 25 सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की.

इस मौके पर पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लाभदायक होगा.

नई दिल्ली : कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए यूरोपीय यूनियन (ईयू) का संसदीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रीनगर का दौरा करेगा, जहां यह दल जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अधिकारियों और श्रीनगर के स्थानीय निवासियों से मुलाकात करेगा.

फ्रांस के राजनेता और यूरोपीय संसद के सदस्य थियरी मारियानी ने इस मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हम यहां कश्मीर के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने आए हैं.'

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि यूरोप में कश्मीर के बारे में विपरीत जानकारी है. लेकिन यह दौरा हकीकत को देखने का एक अच्छा तरीका है.

ईटीवी भारत से बात करते यूरोपीय संसद के सदस्य थियरी मारियानी.

हालांकि, ईयू के संसद सदस्य ने पूरे प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि भारत की तरह ही यूरोप भी आतंकवादियों द्वारा मारा गया है. मुझे लगता है कि कश्मीर में जो हुआ है, वह दुनिया के इस हिस्से में सुरक्षा के लिए उठाया गया पहला कदम है.'

मारियानी के अलावा बी.एन. डन्न ने कहा, 'हां, हम जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को लेकर हमें पूरी जानकारी दे दी है. लेकिन मैं वहां के हालात देखना चाहता हूं. साथ ही मैं कुछ स्थानीय लोगों से बात भी करूंगा.'

पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी EU के प्रतिनिधियों से मिले

गौरतलब है कि इस प्रतिनिधिमंडल में इटली के फुल्वियो मार्टुसिएलो, फ्रांस के थियरी मारियानी, इटली के गुइसेपे फेरैंडीनो और यूके के नेथन गिल भी शामिल हैं,

इससे पहले यूरोपीय यूनियन के करीब 25 सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की.

इस मौके पर पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लाभदायक होगा.

Intro:New Delhi: Amid international clamour over the human rights situation in Kashmir post Modi administration's decision to abrogate Article 370, members of the European parliament will visit the valley tomorrow.


Body:This will be first such visit from an international delegation after Indian government's visit on August 5. Ahead of their visit, these members met Prime Minister Modi at his residence earlier today morning. Post which NSA Doval hosted lunch for them.

PM Modi expressed hope that EU parliament delegation will have a fruitful visit to various parts of the country, including Jammu and Kashmir.

Talking exclusively to ETV Bharat, French politician and member of European parliament Thierry Mariani said, 'we are here to have more information about Kashmir. As you know we have many opposite information about Kashmir in Europe. It's a good way to exactly see the reality.'



Conclusion:Though the EU parliament member didn't reveal much about the visit of the entire delegation but he stressed saying, 'as you know that Europe just like India have been struck by terrorist. I think what has happened in Kashmir is the first step towards having security in this part of the world.'

Government sources have told ETV Bharat that total 32 members of European Parliament were on list invitees though only 27 attended including Polish, Brit, French, German and Belgian lawmakers.

Last Updated : Oct 28, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.