ETV Bharat / bharat

हंदवाड़ा के शहीदों को प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान भुलाया नहीं जाएगा - शकील शहीद

उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया. पढ़ें विस्तार से...

हंदवाड़ा मुठभेड़
हंदवाड़ा मुठभेड़
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:08 AM IST

Updated : May 3, 2020, 3:53 PM IST

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया. शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहीद जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जनरल बिपिन रावत ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्‍होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्‍ट्र की अथक सेवा की. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं.'

पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी का ट्वीट.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आंतकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हैदर के रूप में हुई है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और जम्मू पुलिस के अन्य कर्मियों का नेतृत्व करते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर मोटो 'स्वयं से पहले सेवा' को दर्शाया है.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल को उनके आतंकवादियों को सफलतापूर्वक समाप्त करने वाले साहस पर गर्व हम इन बहादुर कर्मियों को सलाम करते हैं और इनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुठभेड़ में मारे गए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.'

etvbharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों साथ है, जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. पूरा देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.'

श्रीनगर स्थित सैन्य प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि कि मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए. वह पहले भी कई सफल आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा रह चुके थे.

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा मुठभेड़ 16 घंटे तक चली. इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा समेत मेजर अनुज, एक लांस नायक, एक राइफलमैन और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील शहीद हो गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए. यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है

प्रवक्ता ने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

दरअसल, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षा बल के पांच जवानों के लापता हो जाने की खबर थी. मगर रविवार को पुष्टि हो गई कि यह जवान शहीद हो गए हैं. सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में कड़ी तलाशी और छानबीन की.

जम्म-कश्मीर : पाक ने नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया. शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहीद जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जनरल बिपिन रावत ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्‍होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्‍ट्र की अथक सेवा की. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं.'

पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी का ट्वीट.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आंतकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हैदर के रूप में हुई है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और जम्मू पुलिस के अन्य कर्मियों का नेतृत्व करते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर मोटो 'स्वयं से पहले सेवा' को दर्शाया है.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल को उनके आतंकवादियों को सफलतापूर्वक समाप्त करने वाले साहस पर गर्व हम इन बहादुर कर्मियों को सलाम करते हैं और इनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुठभेड़ में मारे गए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.'

etvbharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों साथ है, जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है. पूरा देश इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.'

श्रीनगर स्थित सैन्य प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि कि मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए. वह पहले भी कई सफल आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा रह चुके थे.

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा मुठभेड़ 16 घंटे तक चली. इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा समेत मेजर अनुज, एक लांस नायक, एक राइफलमैन और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील शहीद हो गए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए. यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है

प्रवक्ता ने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

दरअसल, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षा बल के पांच जवानों के लापता हो जाने की खबर थी. मगर रविवार को पुष्टि हो गई कि यह जवान शहीद हो गए हैं. सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में कड़ी तलाशी और छानबीन की.

जम्म-कश्मीर : पाक ने नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

Last Updated : May 3, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.