श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी को मार गिराया है. खबर के मुताबिक सोपोर में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने लश्कर के टॉप आतंकी आसिफ को ढेर किया. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आसिफ के बारे में सटीक जानकारी थी. वह जहां पर छिपा था, वहां सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया. उसके बाद उसे बाहर आने को कहा गया. लेकिन आसिफ ने ग्रेनेड से हमला किया. इसमें दो जवान घायल हो गए. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.
पुलिस के अनुसार आसिफ ने सोपोर में आतंक कायम कर रखा था. पिछले एक महीने से वह काफी सक्रिय था. उसी ने कुछ लोगों की मदद से पोस्टर छपवाए. इस पोस्टर में नागरिकों को धमकी दी गई थी. उसे दुकान ना खोलने की चेतावनी दी.
बता दें, आसिफ ने बीते दिनों सोपोर में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायलों में एक छोटी बच्ची आसमा जान भी शामिल थी. उसकी उम्र महज तीस महीने की थी.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, 4 लोग घायल
इसके अलावा आसिफ ने सोपोर में ही एक मजदूर शफी आलम को भी गोली मार दी थी.