श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ की खबर है. शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है.
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है.
सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया.
अधिकारियों ने जानकारी दी की सुरक्षा बलों ने कल रात अंधेरे के कारण ऑपरेशन स्थगित कर दिया था.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बारामूला में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद, तीन आतंकी भी ढेर
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके-नौगाम में भी हमला किया था. शुक्रवार, 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे, जबकि एक अन्य कर्मी घायल हुआ था.