श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सोमवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में चल रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी, इस दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की और फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी. घर में कितने आतंकी छिपे हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.