हैदराबाद : एयर एशिया की एक फ्लाइट ने मंगलवार दोपहर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. एयर एशिया की उड़ान संख्या I51543 ने जयपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही थी. उसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.
एयर एशिया की फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे. विमान दोपहर 1.25 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा.
बता दें कि ईंधन रिसाव की सूचना के बाद, पायलटों ने एहतियात के तौर पर दो इंजनों में एक को बंद कर दिया और एयरबस ए 320 जेट ने एक इंजन के साथ लैंडिंग की.
पढ़ें- पूर्वोत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके, मणिपुर-गुवाहाटी में 5.5 मापी गई तीव्रता
विमानन कंपनी ने इस घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 26 मई 2020 को जयपुर से हैदराबाद के लिए I51543 के रूप में परिचालन कर रहे एयर एशिया इंडिया के विमान VT-IXC में एक तकनीकी समस्या के कारण एहतियातन एक इंजन बंद करना पड़ा.