कोलकाता: भाजपा नेता मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी पर बिजली सब्सिडी में घालमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि बिजली सब्सिडी के नाम पर ममता बनर्जी लोगों से पैसा वसूल करती हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए मुकुल ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बिजली शुल्क देशभर में सबसे अधिक है.'
इस संबंध में ईटीवी भारत ने मुकुल रॉय से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत के अन्य राज्यों में बिजली के प्रति यूनिट चार्ज की सूची पेश की. उन्होंने सूची से तुलना करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार लोगों से सबसे अधिक प्रति यूनिट शुल्क ले रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छह रुपये से अधिक प्रति यूनिट शुल्क लोगों से वसूल करती है.
पढ़ें- मुकुल रॉय के खिलाफ कोलकाता से वारंट जारी, वकील ने लगाए पुलिस पर आरोप
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि, '12 हजार करोड़ रुपए की राशि को सब्सिडी राशि के रूप में दिया जाता है, लेकिन अभी भी राज्य की जनता से सबसे अधिक शुल्क वसूला जा रहा है.'
राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सब्सिडी की राशि कुछ प्रभावशाली लोगों को हस्तांतरित कर दी जाती है. आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता. सारा पैसा मंत्रियों और उनके प्रभावशाली लोगों पर खर्च किया जाता है.'