ETV Bharat / bharat

हरियाणा में सोनिया गांधी की रैली रद्द, राहुल गांधी करेंगे प्रचार - हरियाणा में सोनिया गांधी की पहली रैली

पीएम मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की हरियाणा में आज होने वाली रैली रद्द हो गई है.

पीएम मोदी और सोनिया गांधी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:55 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब गिनती के घंटे बचे हैं. लिहाजा, यहां के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के दिग्गज नेता जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जबकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी रैली रद्द हो गई है. उनकी जगह अब राहुल गांधी जनसभा करेंगे.

  • दोपहर 12.30 बजे गोहाना, सोनीपत
  • दोपहर 2.30 बजे सेक्टर 1-4 ग्राउंड, हिसार

'जाट बाहुल इलाकों पर बीजेपी बनाना चाहती है दबदबा'
आपको बता दें कि इस चनाव बीजेपी जाट बहुल इलाकों में अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है, जहां पिछले चुनाव में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. पीएम मोदी प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी शनिवार को सिरसा और रेवाड़ी में भी दो रैलियां करेंगे.

हरियाणा में सोनिया गांधी की पहली रैली
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच आएंगी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में रैली कर चुके हैं.

शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 21 अक्टूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी की यह पहली रैली होगी. रैली दोपहर 2 बजे गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर, महेंद्रगढ़ में होगी.

पढ़ें- भाजपा के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370 होता है : शरद पवार

जाट बेल्ट की 16 सीटों पर बीजेपी की नजर
बीजेपी ने जाट बेल्ट की 16 सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, जहां 2016 में उसकी जमानत जब्त हो गई थी. लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें जीतने के बावजूद सत्ताधारी दल को इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त नहीं मिली थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे जाट बेल्ट के साथ इन सीटों पर खास ध्यान दिया है.

हुड्डा के गढ़ में मोदी की हुंकार
सोनीपत में आज पीएम मोदी हुड्डा के गढ़ में हुंकार भरेंगे. कांग्रेस हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि मोदी की इन रैलियों में चुनौतियों के बीच उसके जीतने की संभावनाएं बेहतर होंगी. पीएम मोदी का चुनाव प्रचार कल रेवाड़ी में खत्म होगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है. चुनाव प्रचार खत्म होने में अब गिनती के घंटे बचे हैं. लिहाजा, यहां के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के दिग्गज नेता जमकर रैलियां कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी हरियाणा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जबकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी रैली रद्द हो गई है. उनकी जगह अब राहुल गांधी जनसभा करेंगे.

  • दोपहर 12.30 बजे गोहाना, सोनीपत
  • दोपहर 2.30 बजे सेक्टर 1-4 ग्राउंड, हिसार

'जाट बाहुल इलाकों पर बीजेपी बनाना चाहती है दबदबा'
आपको बता दें कि इस चनाव बीजेपी जाट बहुल इलाकों में अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है, जहां पिछले चुनाव में उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. पीएम मोदी प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी शनिवार को सिरसा और रेवाड़ी में भी दो रैलियां करेंगे.

हरियाणा में सोनिया गांधी की पहली रैली
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच आएंगी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में रैली कर चुके हैं.

शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 21 अक्टूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी की यह पहली रैली होगी. रैली दोपहर 2 बजे गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर, महेंद्रगढ़ में होगी.

पढ़ें- भाजपा के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370 होता है : शरद पवार

जाट बेल्ट की 16 सीटों पर बीजेपी की नजर
बीजेपी ने जाट बेल्ट की 16 सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, जहां 2016 में उसकी जमानत जब्त हो गई थी. लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटें जीतने के बावजूद सत्ताधारी दल को इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त नहीं मिली थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे जाट बेल्ट के साथ इन सीटों पर खास ध्यान दिया है.

हुड्डा के गढ़ में मोदी की हुंकार
सोनीपत में आज पीएम मोदी हुड्डा के गढ़ में हुंकार भरेंगे. कांग्रेस हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि मोदी की इन रैलियों में चुनौतियों के बीच उसके जीतने की संभावनाएं बेहतर होंगी. पीएम मोदी का चुनाव प्रचार कल रेवाड़ी में खत्म होगा.

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
Last Updated : Oct 18, 2019, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.