नई दिल्ली : पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू से कल शाम छह बजे तक जवाब मांगा है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्मस्थान है. इसी भूमि ने 'सबसे बड़ा झूठा' प्रधानमंत्री भी दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'झूठा नंबर वन' और 'फेकू नंबर वन' भी बताया था. इतना ही नहीं सिद्धू ने जनसभा में प्रधानमंत्री को 'चोर' भी कहा था.
17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: देश के 'सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री' और 'फेकू नंबर 1' हैं मोदी- सिद्धू
इसी मामले पर चुनाव आयोग ने उन्हें एक नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने सिद्धू से कल शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है.
गौरतलब है कि आयोग ने पिछले ही महीने सिद्धू को विवादास्पद बयान देने और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.