नई दिल्ली/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन में साफ है कि कोरोना को देखते हुए आयोग ने कई अहम कदम उठाए हैं.
चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन :-
- सभी बूथों पर रखे जाएंगे साबुन और सेनिटाइजर
- सभी मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
- चुनाव के लिए होगा ऑनलाइन नामांकन
- चुनाव से जुड़े सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बड़े हॉल में होगा मतदान
- सिक्योरिटी की रकम ऑनलाइन जमा करनी होगी
- चुनाव तैयारियों की ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी
- घर-घर जाकर पांच लोगों को जनसंपर्क की अनुमति
- एफिडेविट को भी उम्मीदवार ऑनलाइन ही भरेंगे
- नॉमिनेशन फॉर्म सबमिट करने उम्मीवार दो लोगों के साथ ही जा पाएंगे, दो ही गाड़ियां भी जाएंगी
- रिटर्निंग अफसर की चैम्बर में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पर्याप्त जगह की व्यवस्था होगी
- नॉमिनेशन भरने को लेकर इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बाहर में बड़ी जगह दी जाएगी
- इलेक्शन मेटेरियल किट को सेनिटाइज कर के उपलब्ध कराया जायेगा
- इलेक्शन मेटेरियल किट को रिसीव करने के लिए भी SOP का ख्याल रखा जायेगा
- विकेन्द्रित तरीके (डिसेंट्रलाइज्ड मैनर) को उपयोग में लाया जायेगा
- एक पोलिंग स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा1 हजार से 1500 तक ही मतदाता वोट देंगे
- राज्य और जिले के लिए होंगे नोडल हेल्थ ऑफिसर
- पब्लिक मीटिंग और रोड शो के लिए लेनी होगी अमनुमति
- 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था
- अधिक बुखार वाले मतदाता को अंतिम में मतदान कराने का अधिकार प्राप्त होगा
- गृह विभाग की ओर से जारी SOP का खास ख्याल रखना होगा
- चुनाव कर्मियों और अधिकारियों के लिए पर्याप्त गाड़ियों की व्यवस्था
- ईवीएम और वीवीपैट के लिए को सेनेटाइज किया जायेगा, कर्मी हैंड ग्लब्स का उपयोग करेंगे
- इलेक्शन अफसर को ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन या पोर्टल के माध्यम से साड़ी जानकारी दी जाएं