गुवाहाटीः असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) का फाइनल सूची तैयार की जा रही है. असम के चिरांग में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. यहां एक आठ वर्षीय बच्ची का नाम डी-वोटर (संदिग्ध मतदाता) सूची में आया है.
बता दें कि मतदाता सूची में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र होने पर नाम जोड़ा जाता है लेकिन आठ वर्षीय इस बच्ची का नाम डी-वोटर लिस्ट में कैसे आ गया. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बच्ची के पिता ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों का नाम एनआरसी में है लेकिन उनकी बच्ची का नाम एनआरसी में दर्ज नहीं है.
एनआरसी प्राधिकरण ने आठ वर्षीय बच्ची के पास नोटिस भेजा है. सीमा पुलिस ने कहा कि यह नोटिस बस उसके पते को सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है.
पढ़ेंः 31 अगस्त या उससे पहले प्रकाशित करें अंतिम NRC लिस्ट : सुप्रीम कोर्ट
लड़की के पिता ने कहा, 'मैं अपनी बेटी को चार बार एनआरसी और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सुनवाई के लिए ले जा चुका हूं, लेकिन अभी तक बेटी का नाम संदिग्ध मतदाता सूची से नहीं हटा है.'