रांची : झारखंड में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत उनके कैबिनेट के कई सदस्य एहतियातन होम क्वारंटाइन हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन की कैबिनेट के सात अन्य मंत्री होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. बन्ना गुप्ता कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे.
बन्ना गुप्ता हेमंत सोरेन कैबिनेट के दूसरे मंत्री हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे. मंगलवार को स्ट्रेट कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी भी मौजूद थीं. इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर नहीं पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में हो रहा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर पर
तीसरी बार होम क्वारंटाइन में मुख्यमंत्री
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बार होम क्वारंटाइन में जा चुके हैं और दोनों बार उनकी कोविड-19 जांच भी हुई है. दोनों बार हुई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बुधवार को मुख्यमंत्री के सारे कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं.