ETV Bharat / bharat

प्रफुल्ल पटेल को ED का समन, इकबाल मिर्ची से तार जुड़े होने की आशंका - ed summons praful patel in money laundering case

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल को समन जारी किया है. पटेल के तार इकबाल मिर्ची के खिलाफ धनशोधन मामले से जुड़े होने की आशंका है. इकबाल अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का सहयोगी बताया जाता है. जानें पूरा विवरण...

प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:51 PM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने प्रफुल्ल पटेल से 18 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने को कहा है. ED के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल से 18 अक्टूबर को मुंबई में बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़ी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को तलब किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पटेल तथा उनकी पत्नी द्वारा संचालित एक रियल एस्टेट कंपनी तथा मिर्ची की पत्नी के बीच एक सौदे के सिलसिले में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत पटेल के बयान दर्ज कर सकता है.

ईडी विमानन घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार पटेल की मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक इमारत बनाई थी. इसकी तीसरी और चौथी मंजिलों को मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम हस्तांतरित कर दिया गया.

बताया जाता है कि जिस जमीन पर इमारत बनाई गयी वह मिर्ची की थी. जांचकर्ताओं का दावा था कि यह जमीन धन शोधन, मादक पदार्थ तस्करी और कथित जबरन वसूली के अपराधों से उगाहे पैसों से खरीदी गयी थी.

इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया से बातचीत की.

मीडिया से बातचीत करते प्रफुल्ल पटेल

ये भी पढ़ें: धनशोधन मामला: ED ने इकबाल मिर्ची के सहयोगियों को गिरफ्तार किया

पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ गलत होने की बात खारिज कर दी है और कहा कि संपत्ति के दस्तावेज दिखाते हैं कि लेनदेन साफ-सुथरा और पारदर्शी है.

ईडी ने हाल ही में मिर्ची के दो कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इकबाल मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गयी थी.

(पीटीआई इनपुट)

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने प्रफुल्ल पटेल से 18 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने को कहा है. ED के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल से 18 अक्टूबर को मुंबई में बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची की कथित अवैध संपत्तियों से जुड़ी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को तलब किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पटेल तथा उनकी पत्नी द्वारा संचालित एक रियल एस्टेट कंपनी तथा मिर्ची की पत्नी के बीच एक सौदे के सिलसिले में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत पटेल के बयान दर्ज कर सकता है.

ईडी विमानन घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में पहले ही उनसे पूछताछ कर चुकी है.

ईडी के अधिकारियों के अनुसार पटेल की मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक इमारत बनाई थी. इसकी तीसरी और चौथी मंजिलों को मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम हस्तांतरित कर दिया गया.

बताया जाता है कि जिस जमीन पर इमारत बनाई गयी वह मिर्ची की थी. जांचकर्ताओं का दावा था कि यह जमीन धन शोधन, मादक पदार्थ तस्करी और कथित जबरन वसूली के अपराधों से उगाहे पैसों से खरीदी गयी थी.

इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया से बातचीत की.

मीडिया से बातचीत करते प्रफुल्ल पटेल

ये भी पढ़ें: धनशोधन मामला: ED ने इकबाल मिर्ची के सहयोगियों को गिरफ्तार किया

पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ गलत होने की बात खारिज कर दी है और कहा कि संपत्ति के दस्तावेज दिखाते हैं कि लेनदेन साफ-सुथरा और पारदर्शी है.

ईडी ने हाल ही में मिर्ची के दो कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इकबाल मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गयी थी.

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL44
ED-PRAFUL PATEL-MIRCHI
ED summons Praful Patel this week in money laundering case linked to Iqbal Mirchi
         New Delhi, Oct 15 (PTI) The ED has summoned senior NCP leader Praful Patel in connection with its money laundering probe linked to alleged illegal assets of late Iqbal Mirchi, an aide of underworld don Dawood Ibrahim, officials said Tuesday.
         They said Patel, a former Union minister in the UPA regime, has been asked to depose in Mumbai on October 18.
         The Enforcement Directorate (ED) is expected to record Patel's statement under the Prevention of Money Laundering Act in connection with a deal between a real estate company promoted by Patel and his wife and wife of Mirchi.
         He has already been questioned by the ED in an another money laundering case linked to the aviation scam.
         According to ED officials, Patel's Millennium Developers Pvt Ltd constructed a building called Ceejay House in 2006-07 and its third and fourth floors were transferred to Mirchi's wife Hajra Iqbal.
         The land on which the building tower was made is said to be owned by Mirchi. Investigators claim the land was purchased from the proceeds of crime of money laundering, drugs trafficking and alleged extortion crimes.
         Patel and his party have denied any wrongdoing in the deal and said that the property papers explain that the transaction is "clean and transparent".
         The ED recently arrested two alleged aides of Mirchi, who died in 2013 in London.
         Mirchi is alleged to be the right hand man of Dawood Ibrahim in drug trafficking and extortion crimes. PTI NES
DPB
10151733
NNNN
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.