ETV Bharat / bharat

रोज वैली घोटाला : ईडी ने जब्त की 70 करोड़ की सम्पत्ति, शाहरुख से जुड़ी कम्पनी भी शामिल

etvbharat
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:20 AM IST

14:49 February 03

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली पोंजी घोटाले से जुड़ी एक धनशोधन जांच के सिलसिले में तीन कम्पनियों की 70 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्तियां कुर्क की हैं. इनमें से एक अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रवर्तित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कम्पनी भी शामिल है. यह जानकारी एजेंसी ने सोमवार को दी.

तीन कम्पनियों में मल्टीपल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता और नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, 'रोज वैली समूह से धनराशि प्राप्त करने वाली विभिन्न इकाइयों और व्यक्तियों तथा संबंधित इकाइयों की 70.11 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य की चल एवं अचल सम्पत्तियां धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क की गई हैं.'

तीन कम्पनियों के बैंक खातों को भी कुर्क किया गया है, जो कुल 16.20 करोड़ रुपये हैं.

निदेशालय ने कहा कि इसके अलावा नवीनतम आदेश के तहत पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनगर और महीशदल स्थित 24 एकड़ जमीन, मुम्बई के दिलकाप चैम्बर्स स्थित एक फ्लैट, कोलकाता के न्यू टाउन में ज्योति बसु नगर स्थित एक एकड़ जमीन और रोज वैली समूह का एक होटल भी कुर्क किया गया है.

पढ़ें-रांची : चारा घोटाला मामले में CBI अदालत में पेश हुए लालू यादव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ का स्वामित्व द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है और इसके निदेशकों में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ ही अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने कम्पनी, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में पीएमएलए के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. कुंडू को एजेंसी ने कोलकाता से 2015 में गिरफ्तार किया था.

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दायर किए हैं.

14:49 February 03

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली पोंजी घोटाले से जुड़ी एक धनशोधन जांच के सिलसिले में तीन कम्पनियों की 70 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्तियां कुर्क की हैं. इनमें से एक अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रवर्तित आईपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी कम्पनी भी शामिल है. यह जानकारी एजेंसी ने सोमवार को दी.

तीन कम्पनियों में मल्टीपल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता और नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, 'रोज वैली समूह से धनराशि प्राप्त करने वाली विभिन्न इकाइयों और व्यक्तियों तथा संबंधित इकाइयों की 70.11 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य की चल एवं अचल सम्पत्तियां धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क की गई हैं.'

तीन कम्पनियों के बैंक खातों को भी कुर्क किया गया है, जो कुल 16.20 करोड़ रुपये हैं.

निदेशालय ने कहा कि इसके अलावा नवीनतम आदेश के तहत पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनगर और महीशदल स्थित 24 एकड़ जमीन, मुम्बई के दिलकाप चैम्बर्स स्थित एक फ्लैट, कोलकाता के न्यू टाउन में ज्योति बसु नगर स्थित एक एकड़ जमीन और रोज वैली समूह का एक होटल भी कुर्क किया गया है.

पढ़ें-रांची : चारा घोटाला मामले में CBI अदालत में पेश हुए लालू यादव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ का स्वामित्व द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है और इसके निदेशकों में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ ही अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने कम्पनी, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ 2014 में पीएमएलए के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. कुंडू को एजेंसी ने कोलकाता से 2015 में गिरफ्तार किया था.

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दायर किए हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL27
ED-ROSEVALLEY-ATTACH
Rose Valley: ED attaches Rs 70 cr assets of 3 firms, including one linked to SRK
         New Delhi, Feb 3 (PTI) The Enforcement Directorate has attached assets worth over Rs 70 crore of three firms, including of a company linked to an IPL cricket team promoted by actor Shah Rukh Khan, in connection with a money laundering probe in the Rose Valley ponzi scam case, the agency said on Monday.
          It said in a statement that "movable and immovable properties belonging to various entities and individuals who received funds from Rose Valley group and related entities having book value of Rs 70.11 crore have been provisionally attached under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA)".
          Multiple charge sheets have been filed in the courts in Kolkata and Bhubaneswar by the ED in this case. PTI NES NES
MIN
MIN
02031438
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.