ETV Bharat / bharat

कोडियेरी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने केरल सरकार पर हल्ला बोला

धनशोधन के मामले में केरल के माकपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री कोडियेरी बालाकृष्णन के पुत्र बिनीश कोडियेरी को ईडी ने गिरफ्तार किया है. उन्हें चार दिन की कस्टडी में भेजा गया है. इस मामले ने राज्य की राजनीति को गरमा दिया है. विपक्षी दलों ने बिनीश की गिरफ्तारी के कारण बालाकृष्णन के इस्तीफे की मांग की.

बिनीश कोडियेरी गिरफ्तार
बिनीश कोडियेरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने माकपा के प्रदेश प्रमुख कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी की गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को एलडीएफ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में वाम मोर्चा के शासन में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं.

मादक द्रव्य से जुडें धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बिनीश की गिरफ्तारी के कारण बालाकृष्णन के इस्तीफे की मांग के बीच वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कहा कि बिनीश माकपा से नहीं जुड़े हैं और पार्टी उनके कृत्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है.

माकपा सचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि गिरफ्तारी से पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बालाकृष्णन ने साफ कर दिया है कि कानून अपना काम करेगा.

इससे पहले दिन में बिनीश कोडियेरी को बेंगलुरु में मादक पदार्थ मामले में एक आरोपी के साथ उनके जुड़ाव के आरोपों के बारे में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर और मादक पदार्थ से जुड़े मामले में बिनीश की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी उजागर हो गयी है.

भाजपा के प्रदेश प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा कि बिनीश के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग माफिया के लिए रकम की व्यवस्था की. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक तौर पर और नैतिक तौर पर भी माकपा को इसका जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बालाकृष्णन को पार्टी के सचिव पद से हट जाना चाहिए. मांग को एक तरह से खारिज करते हुए एलडीएफ संयोजक ए विजयराघवन ने कहा कि बिनीश माकपा से जुड़े हुए नहीं थे और पार्टी उनके लिए जिम्मेदार नहीं है.

तिरुवनंतपुरम : केरल में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने माकपा के प्रदेश प्रमुख कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी की गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को एलडीएफ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में वाम मोर्चा के शासन में राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं.

मादक द्रव्य से जुडें धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बिनीश की गिरफ्तारी के कारण बालाकृष्णन के इस्तीफे की मांग के बीच वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कहा कि बिनीश माकपा से नहीं जुड़े हैं और पार्टी उनके कृत्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है.

माकपा सचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि गिरफ्तारी से पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बालाकृष्णन ने साफ कर दिया है कि कानून अपना काम करेगा.

इससे पहले दिन में बिनीश कोडियेरी को बेंगलुरु में मादक पदार्थ मामले में एक आरोपी के साथ उनके जुड़ाव के आरोपों के बारे में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर और मादक पदार्थ से जुड़े मामले में बिनीश की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी उजागर हो गयी है.

भाजपा के प्रदेश प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा कि बिनीश के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग माफिया के लिए रकम की व्यवस्था की. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक तौर पर और नैतिक तौर पर भी माकपा को इसका जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बालाकृष्णन को पार्टी के सचिव पद से हट जाना चाहिए. मांग को एक तरह से खारिज करते हुए एलडीएफ संयोजक ए विजयराघवन ने कहा कि बिनीश माकपा से जुड़े हुए नहीं थे और पार्टी उनके लिए जिम्मेदार नहीं है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.