नई दिल्ली: अभी हर मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ईवीएम और वीवीपीएटी के नतीजों का मिलान हर चुनाव क्षेत्र में किसी एक ही मतदान केंद्र पर किया जाता है.
वीवीपीएटी ऐसा उपकरण है, जिसमें उस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली एक पर्ची निकलती है जिसे वोटर ने वोट दिया होता है. एक छोटी सी विंडो पर सात सेकंड के लिए यह पर्ची वोटर को नजर आती है और फिर एक बक्से में जाकर गिर जाती है. हालांकि, वोटर इस पर्ची को अपने साथ नहीं ले जा सकता.
राजनीतिक पार्टियां ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग करती रही हैं, जहां ईवीएम और वीवीपीएटी के नतीजों का मिलान किया जाए.