नई दिल्ली : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि ने कोरोना वायरस के फैलने का कारण मांसाहारी भोजन बताया है. स्वामी चक्रपाणी ने पशुओं के वध और मांस खाने की आदतों को कोरोनावायरस के प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
स्वामी चक्रपाणि ने कहा, 'जब जानवरों को मार दिया जाता है, तो वह ऊर्जा की नकारात्मक किरणों को निकालते हैं जो कोरोनावायरस के फैलने का कारण हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमें जानवरों को मारना और खाना बंद कर देना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद रेप कांड: स्वामी दीपंकर ने किया प्रदर्शन
बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) दिसंबर 2019 में एक नए महामारी के रूप में सामने आया था. यह अब तक 24 से अधिक देशों में फैल गई है, जिसका पहला संक्रमण मध्य चीन में दिखाई दिया था.
बता दें, कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) –सीओवी और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स-सीओवी) जैसे हैं.