पटना : कोरोना संकट के बीच ही बुधवार की सुबह उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल के काडमांडू से 50 किमी पूर्व था.
इस बीच, नेपाल में भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
नेपाल में 5.4 तीव्रता का भूकंप
नेपाल में बुधवार सुबह पांच बजे के आस-पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 50 किलोमीटर पूर्व में है. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. ये झटके 45 लाख से ज्यादा लोगों की आबादी को महसूस हुए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले, नेपाल में साल 2015 में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. 900 से ज्यादा लोगों की मौत उस भूकंप में हो गई थी.
पढ़ें: अरुणाचल से लगी सीमा पर चीन की बढ़ी हलचल, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी
उत्तर बिहार से बिंदुवार विवरण:
- उत्तर बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके.
- भूकंप का केंद्र काठमांडू से 50 किमी पूर्व था.
- नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
- नेपाल की राजधानी काठमांठू में बुधवार सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए.
- भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 की थी.
- झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
- नेपाल में आये भूकंप का असर बिहार सहित उत्तर भारत में देखा गया.