ETV Bharat / bharat

लोगों ने माना कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा : जयशंकर

दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों ने भी माना है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा है और शायद इसे मजबूत ही किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत के अधिकतर लोग मानते हैं कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.

जानकारी देते विदेश मंत्री एस जयशंकर (सौ. एएनआई)

जयशंकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, 'विश्व में नया संतुलन' स्थापित हो रहा है और चीन का उभार तथा कुछ हद का भारत का उभार भी इसका 'ज्वलंत उदाहरण' है.

पूर्व विदेश सचिव ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. किसी करियर डिप्लोमेट का ऐसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालय का मंत्री बनना दुर्लभ मामलों में से एक है.

जयशंकर ने कहा, 'भारत में ज्यादातर लोगों ने यह स्वीकारा है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.'

पढ़ें: डिप्टी स्पीकर पद की लड़ाई तेज, शिवसेना बोली- इसपर है हमारा हक

जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में परिवर्तन की संभावना को जीवित रखा है और संभवत: इसे मजबूत ही किया है.

उन्होंने 2015-18 के बीच विदेश सचिव के तौर पर सेवा दी.

जयशंकर ने कहा, 'हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं.'

मंत्री ने कहा, 'अगर हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति पर इसके बाहरी पहलू पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.'

जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत के अधिकतर लोग मानते हैं कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.

जानकारी देते विदेश मंत्री एस जयशंकर (सौ. एएनआई)

जयशंकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, 'विश्व में नया संतुलन' स्थापित हो रहा है और चीन का उभार तथा कुछ हद का भारत का उभार भी इसका 'ज्वलंत उदाहरण' है.

पूर्व विदेश सचिव ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. किसी करियर डिप्लोमेट का ऐसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालय का मंत्री बनना दुर्लभ मामलों में से एक है.

जयशंकर ने कहा, 'भारत में ज्यादातर लोगों ने यह स्वीकारा है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.'

पढ़ें: डिप्टी स्पीकर पद की लड़ाई तेज, शिवसेना बोली- इसपर है हमारा हक

जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में परिवर्तन की संभावना को जीवित रखा है और संभवत: इसे मजबूत ही किया है.

उन्होंने 2015-18 के बीच विदेश सचिव के तौर पर सेवा दी.

जयशंकर ने कहा, 'हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं.'

मंत्री ने कहा, 'अगर हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति पर इसके बाहरी पहलू पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.'

जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.

Intro:Hailing India's engagement with South Asian countries in the last five years, External Affairs Minister S Jaishankar claimed that India's neighbours in South Asia will be among its top priorities in the coming five years as well.


Body:Addressing a gathering at the Growth Net Summit in the national capital, S Jaishankar said, 'if you look around the world, South Asia is among the least connected regions in the world. But by and large, now they all realise the importance of connection. It is very different what it used to be 20 years ago.'

The External Affairs Minister even stressed that leadership of the countries in India's neighbourhood needs to come out and engage. Although, he asserted that primary responsibility of engagement lies on India's shoulder as it is the world's fastest growing economy though which it can serve as a lifting for all its neighbours.


Conclusion:Applauding his predecessor Sushma Swaraj for making Twitter a public redressal system through which issues pertaining to Indians living in abroad can be resolved easily, he said that he would like to carry forward that tradition.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.