चंडीगढ़ : उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को सिरसा में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दुष्यंत से मिलने पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 'वोट किसी को और सपोर्ट किसी को' वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं मांगे थे.
जेजेपी ने कांग्रेस-बीजेपी के लिए नहीं लड़ा था चुनाव
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में स्थाई सरकार के लिए बीजेपी से समझौता किया है और जेजेपी ने न तो बीजेपी के लिए चुनाव लड़ा था और न ही कांग्रेस के लिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन के बाद अब बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाए जाएंगे और उन्हें पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें: हरियाणा : दूसरी बार CM बने खट्टर, दुष्यंत चौटाला बने डिप्टी सीएम
जल्द ही होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें कि दीपावाली के दिन मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वहीं दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. दीपावली और अन्य त्यौहार होने की वजह से उसे अभी टाल दिया गया है.