इम्फाल: मणिपुर की सीमा से लगे म्यामां से मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं तमाम कदम उठाए जाने के बावजूद बढ़ती जा रही हैं.
शीर्ष रैंक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यामां से हेरोइन, ब्राउन शुगर और एम्फैटामिन की गोलियां, जिन्हें आम बोलचाल में 'डब्ल्यूवाय गोलियां' कहा जाता है कि तस्करी की जाती है.
अधिकारी ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी है और मणिपुर इन्हें देश के अन्य हिस्सों और उससे आगे ले जाने के लिए एक अनुकूल पारगमन मार्ग बन गया है.'
मणिपुर की 398 किमी सीमा म्यामां के साथ लगी है.
पढ़ें: चंद्रमा की सबसे बाहरी कक्षा में चंद्रयान-2 ने किया प्रवेश
जानकारी के अनुसार 'नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर्स' (एनएबी) के कर्मियों और अन्य कानून के अधिकारियों द्वारा 2019 में अब तक एम्फ़ैटामिन की 1,237,993 गोलियां (बिना किसी लेबल वाले पैकेटों में आती हैं) जब्त की हैं। वहीं 2018 में 1,215,273 गोलियां जब्त की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 तक नौ किलोग्राम हेरोइन जब्त की जा चुकी है.