चेन्नई: तमिलनाडु के मामल्लापुरम में कोकिलामेडु तट से पुलिस ने लगभग 230 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है. दरअसल, पुलिस को कुछ मछुआरों द्वारा मेथमफेटामाइन ड्रग्स के साथ देखा गया. पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई.
घटना स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स को जब्त कर लिया और जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भेज दिया.
रिपोर्टों के अनुसार, ड्रग को कवर में पैक किया गया था. इसके क्रिस्टल रूप में 'रिफाइन चाइनीज टी' का लेबल लगाकर पैक किया गया था.
पढ़ें - केरल : 54 दिन की बच्ची को थप्पड़ मारकर खाट पर फेंका, हालत नाजुक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसका वजन 78 किलो है और इसकी कीमत 230 करोड़ रुपये है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्रग्स को जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भेज दिया है.
बता दें कि मेथमफेटामाइन भारत में प्रतिबंधित है . यह नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है.