नई दिल्ली : मुंबई के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए ड्रोन तैनात किए जा सकते हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे स्टेशन सिक्योरिटी प्लान में दिल्ली के लिए कुल 2 ड्रोन का प्रस्ताव दिया है, जिस पर आखिरी मंजूरी मिलना बाकी है. अधिकारियों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहता है तो अगले दो-तीन महीने में यहां स्टेशनों के आसपास ड्रोन सुरक्षा में उड़ते नजर आएंगे.
जानकारी के मुताबिक कोरोना से पहले ही ड्रोन का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है. इस पर मंजूरी मिल भी गई थी, लेकिन फिर कोरोना का दौर शुरू हो गया. चूंकि राजधानी में ड्रोन उड़ाने को लेकर कई तकनीकियां हैं इस पर कुछ दिनों से काम बंद पड़ा था. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर इस पर काम शुरू हो गया है.
निगरानी में होगी आसानी
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि ड्रोन आ जाने से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को स्टेशन के साथ-साथ ट्रैक की निगरानी करने में बड़ी मदद मिलेगी. इससे ट्रैक पर हादसों में रोकथाम वारदात करने वाले अपराधियों पर नजर और असामाजिक तत्वों की योजनाओं का विफल करने में भी एक सहारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई में इसकी मंजूरी मिल गई है. इसलिए अब दिल्ली की राह भी आसान है.
त्यौहारों पर होती थी ड्रोन की मांग
बता दें कि इससे पहले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और दिल्ली शाहदरा जैसे स्टेशनों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्यौहारों या अन्य खास मौकों पर ड्रोन की मांग करती थी. पिछले दिनों जब अधिकारियों ने स्टेशन सिक्योरिटी प्लान बनाया तो इसमें ड्रोन को एक परमानेंट जगह देने का प्रस्ताव रखा है. इस पर आला अधिकारियों के बीच भी सहमति बन गई है.