ETV Bharat / bharat

पाक को भारत की चेतावनी, भारतीय सीमा में घुसने वाले ड्रोन को मार गिराया जाएगा - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

कश्मीर में हुए बदलावों से बौखलाया पाक लगातार किसी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश में जुटा है. दरअसल सीमा पार से पाक ड्रोन द्वारा हथियार गिरा कर कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है. जानें इस मामले को लेकर साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ने क्या कहा...

पाक को भारत की चेतावनी
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:14 AM IST

नई दिल्लीः साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. कलेर ने कहा है कि जो भी ड्रोन भारतीय सीमा में आएगा, उसे आर्मी और एयरफोर्स द्वारा मार गिरा दिया जाएगा.

दक्षिण पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा, हम सीमा पार से प्रवेश करने वाले ड्रोन की जानकारी आसानी से ले सकते हैं. हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमारे पास पर्याप्त प्रणाली, रडार और क्षमता है. जो भी ड्रोन इस पक्ष में प्रवेश करेगा, उसे थल सेना और वायु सेना द्वारा गोली मार दी जाएगी.

आलोक कलेर ने दी पाक को चेतावनी, देखें वीडियो...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान से आए ड्रोन ने पंजाब में हथियार गिराए थे ताकि जम्मू कश्मीर में अशांति फैल सके.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुद्दे पर बात करते हुए, केलर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सूचना लेने से लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया और सैन्य क्षमता तक के लिए बेहद जरूरी है.

पढ़ेंः पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में समस्या है: एस जयशंकर

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शुरुआत में किया जाएगा. यह कंस्ट्रक्टिव होगा.

निर्णय लेने में कमांडरों की मदद करना और यह सुनिश्चित करना कि किसी भी जानकारी को किस तरह से खूफिया जानकारी में बदला जाएगा जो कि सेना के द्वारा उपयोग की जा सके, इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा.

नई दिल्लीः साउथ वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. कलेर ने कहा है कि जो भी ड्रोन भारतीय सीमा में आएगा, उसे आर्मी और एयरफोर्स द्वारा मार गिरा दिया जाएगा.

दक्षिण पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा, हम सीमा पार से प्रवेश करने वाले ड्रोन की जानकारी आसानी से ले सकते हैं. हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है. हमारे पास पर्याप्त प्रणाली, रडार और क्षमता है. जो भी ड्रोन इस पक्ष में प्रवेश करेगा, उसे थल सेना और वायु सेना द्वारा गोली मार दी जाएगी.

आलोक कलेर ने दी पाक को चेतावनी, देखें वीडियो...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान से आए ड्रोन ने पंजाब में हथियार गिराए थे ताकि जम्मू कश्मीर में अशांति फैल सके.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुद्दे पर बात करते हुए, केलर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सूचना लेने से लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया और सैन्य क्षमता तक के लिए बेहद जरूरी है.

पढ़ेंः पाकिस्तान से नहीं 'टेररिस्तान' से बात करने में समस्या है: एस जयशंकर

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शुरुआत में किया जाएगा. यह कंस्ट्रक्टिव होगा.

निर्णय लेने में कमांडरों की मदद करना और यह सुनिश्चित करना कि किसी भी जानकारी को किस तरह से खूफिया जानकारी में बदला जाएगा जो कि सेना के द्वारा उपयोग की जा सके, इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा.

Intro:New Delhi: Giving a strict warning to Pakistan, GoC-in-C South western command Lt. General Alok Kler said on Wednesday said that whichever drones will enter Indian side will be shot down by the Army and the Air Force.

South western Army commander Lt. Gen Alok Kler said, information of drones entering from across the border are smaller for carriage. We do not have to be worried. We have enough systems, radars and capability. whichever drones will enter this side will be shot down by Army and Air Force.

According to media reports, drones which have come from Pakistan had dropped weapons in Punjab to create disturb peace in Jammu and Kashmir.

Talking on the issue of Artificial intelligence, Kler asserted that artificial intelligence is very very necessary from information to decision making process to destruction of military capability, the artificial intelligence will be used in the beginning, it will be the constructive one- helping the commanders in decision making and making sure that any information will be converted into intelligence that will be possible among the first use for the Army in the constructive manner but phone we will have to to take into account the descriptive use of artificial intelligence.



Body:kindly use.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.