कानपुर : उत्तर प्रदेश के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दो डंपरों की भिड़ंत हो गई. यह भिड़ंत इतनी तेज थी की दोनों डंपरों में आग गई. इस दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर बड़े गड्ढे में पलट गया, जबकि दूसरा डंपर बीच रोड पर आग की चपेट में आग गया. हादसे में एक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों डंपरों में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-34 पर पतारा गांव के पास रफ्तार का कहर देखने को मिला. कानपुर से हमीरपुर जाने वाली रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर से हमीरपुर की ओर एक डंपर जा रहा था, जबकि दूसरा हमीरपुर-घाटमपुर होते हुए कानपुर की तरफ आ रहा था. तेज रफ्तार होने के चलते दोनों डंपर आपस में टकरा गए, जिसके चलते दोनों में भीषण आग लग गई.
पढ़ें - कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
टक्कर के बाद एक डंपर सड़क के बीचों-बीच जलने लगा, जबकि दूसरा डंपर जबरदस्त टक्कर से बड़े गड्ढे में पलट गया, जिसमें एक डंपर चालक के जिंदा जलने कि आशंका जताई जा रही है, जबकि दोनों डंपरों में कई लोगों के फंसे होने की बात बताई जा रही है. राहगीरों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घाटमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटी है.