रूसी कोविड-19 वैक्सीन : डॉ रेड्डीज को फिर करना होगा आवेदन - Russian COVID 19 vaccine
हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को पिछले सप्ताह के अंत में रूसी टीके के चरण- तीन मानव नैदानिक परीक्षणों के संचालन की अनुमति देने के लिए आवेदन किया था.
नई दिल्ली : केंद्रीय औषधि मानदंड नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा है कि वह कोविड-19 के रूसी टीके स्पुतनिक-फाइव के मनुष्यों पर परीक्षण के दूसरे और तीसरे चरण के प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में नये सिरे से आवेदन करे.
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने रूसी टीके का मनुष्यों पर परीक्षण करने के तीसरे चरण की अनुमति पाने के लिए पिछले सप्ताह भारत के औषधि महानियंत्रक के पास आवेदन किया था.
दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण
सूत्रों के मुताबिक, सीडीएससीओ में कोविड-19 पर विशेषज्ञों की समिति (एसईसी) ने आवेदन पर विचार करने के बाद कंपनी से कहा कि वह प्रोटोकॉल की समीक्षा करके नए सिरे से आवेदन देकर यह बताए कि वह दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण एक साथ करना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी से और सूचनाएं भी मांगी गई हैं.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश : कोविड अस्पताल में स्लैब गिरने से गर्भवती महिला की मौत
तीसरे चरण का परीक्षण नहीं
सूत्रों ने बताया कि इसका अर्थ यह है कि डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को नया आवेदन देना होगा. एसईसी के अनुसार उन्हें दूसरे और तीसरे चरण के दोनों क्लीनिकल परीक्षण करने होंगे, वह भारत में टीके का सीधा-सीधा तीसरे चरण का परीक्षण नहीं कर सकते हैं.'
क्लीनिकल परीक्षण,आपूर्ति के लिए समझौता
डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रूसी डायरेट इंवेस्टमेंट फंड के साथ कोविड-19 के टीके स्पुतनिक-फाइव के क्लीनिकल परीक्षण और आपूर्ति के लिए समझौता किया है.